
पैसा ही है
बस पैसा ही..
पैसा आनंद बी है ,
दुःख का कारण बी है।
सांस बी पैसे की है ,
आस बी पैसे की ही है।
पैसा ही है
बस पैसा ही..
रिश्ते-नाते, 'थे' बड़े अनमोल ..
सबका है अब रुपयों में मोल।
दोस्ती, यारी, मिलन-मिलाप,
सब पर है पैसे की छाप!
पैसा ही है
बस पैसा ही..
तरक्की का पैमाना है,
पैसा गुनाहों का जुर्माना है।
हस्ती बनाता है ,
पैसा, गृहस्ती सजाता है।
पैसा ही है
बस पैसा ही..
धरती, जल, फलक, पवन,
सबको तोलते हैं पैसों में ।
नेता, अफसर, बाबु, अधिकारी
सब बोलते है पैसों में ।
पैसा ही है
बस पैसा ही तोह है!! ..
पैसा जरिया बनकर आया था
अब ज़रूरत बन चूका है!!!
इंसान में अब 'इंसान' न रहा
बस पैसा ही..
रिश्ते-नाते, 'थे' बड़े अनमोल ..
सबका है अब रुपयों में मोल।
दोस्ती, यारी, मिलन-मिलाप,
सब पर है पैसे की छाप!
पैसा ही है
बस पैसा ही..
तरक्की का पैमाना है,
पैसा गुनाहों का जुर्माना है।
हस्ती बनाता है ,
पैसा, गृहस्ती सजाता है।
पैसा ही है
बस पैसा ही..
धरती, जल, फलक, पवन,
सबको तोलते हैं पैसों में ।
नेता, अफसर, बाबु, अधिकारी
सब बोलते है पैसों में ।
पैसा ही है
बस पैसा ही तोह है!! ..
पैसा जरिया बनकर आया था
अब ज़रूरत बन चूका है!!!
इंसान में अब 'इंसान' न रहा
अब वोह नोटों का घुलाम बन चूका है!!
bahut badhiya hai .
ReplyDeletebahut badhiya !
ReplyDeleteShukriya Onika!
Deleteamazing .
ReplyDelete