आज़ाद हवा की खुशबू ही कुछ और होती है | चाहे जितनी खामियां हों, चाहे जितने मतभेद हों , सब अपने से लगते है | मेरा मुल्क चाहे अमीर न हो, मेरा मुल्क मेरा है, यही अमीरी काफी है| मेरे देश का किसान, भूखा रहता है, पर भूखा नहीं रहने देता मुझे| मेरे देश का जवान, गोलियों की आँधियों को झेलता है, पर मेरा बाल भी बांका नहीं होने देता| यही बलिदान और निस्वार्थता के संस्कारों से मुझे पोषित किया गया है| भ्रष्टाचार के वायरस ने, कुछ मुझपर भी हमले किये, पर शुक्रगुज़ार हूँ, की उन शहीदों से मिली प्रेरणा का टिका मुझे लगा हुआ था| जय हिंद| जय भारत| Ask not what your country can do for you, ask what you can do for your country. -JFK Happy Independence day!
Live..Learn..Think