Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2014

देश मेरा|

आज़ाद   हवा की खुशबू ही कुछ और होती है | चाहे जितनी खामियां हों, चाहे जितने मतभेद हों , सब अपने से लगते है | मेरा मुल्क चाहे अमीर न हो, मेरा मुल्क मेरा है, यही अमीरी काफी है| मेरे देश का किसान, भूखा रहता है, पर भूखा नहीं रहने देता मुझे| मेरे देश का जवान, गोलियों की आँधियों को झेलता है, पर मेरा बाल भी बांका नहीं होने देता| यही बलिदान और निस्वार्थता के संस्कारों से मुझे पोषित किया गया है| भ्रष्टाचार के वायरस ने, कुछ मुझपर भी हमले किये, पर शुक्रगुज़ार हूँ, की उन शहीदों से मिली प्रेरणा का टिका मुझे लगा हुआ था| जय हिंद| जय भारत| Ask not what your country can do for you, ask what you can do for your country.                                                         -JFK Happy Independence day!

कुछ होने का इंतज़ार कर रहा हूँ।

कुछ होने का इंतज़ार कर रहा हूँ। उसी तरह जैसे माँ, हर पल राह देखती है मेरी, ज़रा सी देरी पर। उसी तरह जैसे, बच्चे सुबह इंतज़ार करते है, स्कूलबस  का। जैसे कोई मुसाफिर, अपनी थकी आँखें जमाये रखता है , मंज़िल के इंतज़ार में । जैसे कोई विद्यार्थी, इंतज़ार करता है, नतीजों का । जैसे लोग देखते है किसी करतबी को, चलते हुए रस्सी पर, नज़र लगाये रहते है, उसके मंजिल पर पहुचने तक।